Advertisement

Advertisement

Advertisement

गुरुवार, 3 जुलाई 2025

माइक्रोसॉफ्ट में फिर तूफान, एक झटके में 9,100 कर्मचारी बाहर

 

 टेक की दुनिया में फिर छंटनी का साया और इस बार बारी है माइक्रोसॉफ्ट की। कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में साफ किया कि वह 9,100 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है जो पिछले साल के बाद से सबसे बड़ा कट है। इससे पहले मई और जून में भी 6,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया था। यानी तीन महीनों में 15,000 से ज्यादा नौकरियां खत्म। कंपनी का कहना है कि यह कदम कामकाज को असरदार बनाने और लागत में कटौती के लिए उठाया गया है। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जुडसन अल्थॉफ ने भी फिलहाल दो महीने की छुट्टी ले ली है। वहीं, सेल्स टीम पर भी छंटनी की तलवार लटक रही है। टेक इंडस्ट्री पहले ही Google, Amazon और Meta जैसी कंपनियों की छंटनी से हिली हुई है। अब माइक्रोसॉफ्ट की यह मार आने वाले महीनों के संकट की दस्तक जैसी लग रही है।








0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें