बहरागोड़ा :-श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड (संबद्ध- वनवासी कल्याण केंद्र, झारखंड) के तत्वावधान में “मेधावी छात्र परीक्षा 2025” का आयोजन 13 अप्रैल 2025 को धालभूमगढ़ के शिशु मंदिर में हुआ था । उस परीक्षा में झारखंड के सभी सरस्वती शिशु मंदिर व विद्या मंदिर के कक्षा पंचम एवं अष्टम के मेधा विद्यार्थियों ने भाग लिया था। उक्त प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में बहरागोड़ा का विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बहरागोड़ा के भैयाओं ने सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त कर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम उज्जवल किया। कक्षा अष्टम के मेधावी छात्र परीक्षा में भैया तन्मय सण्ड, (पिता श्री अलकेश्वर सण्ड) ने 73/100 प्राप्तांक के साथ पूरे झारखंड प्रांत में प्रथम स्थान एवं भैया जयप्रकाश गिरी, (पिता श्री दुर्गा प्रसाद गिरी) ने 71/100 प्राप्तांक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर सबका हृदय जीत लिया है।
वहीं कक्षा पंचम के मेधावी छात्र परीक्षा में भैया रोहित पात्र, (पिता श्री शिवशंकर पात्र) ने 147/200 अंक प्राप्त कर पूरे प्रांत स्तर में चौथा स्थान प्राप्त किया है एवं भैया मानिक मुंडा, (पिता श्री चैतन मुंडा) ने 124/200 अंक प्राप्त कर सातवाँ स्थान प्राप्त किया है।
इन चारों भैयाओं ने अपने एवं अपने परिवार के साथ-साथ विद्यालय का नाम पूरे झारखंड प्रदेश में उज्ज्वल किया है। उनके परिवार के लोग परिणाम सुनकर बहुत प्रसन्न हुए। विद्यालय परिवार इन तीनों भैयाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है एवं अभिनंदन करता है।
गुरुवार, 3 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैयाओं ने प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में अपना परचम लहराया.........
बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैयाओं ने प्रांत स्तरीय मेधावी छात्र परीक्षा में अपना परचम लहराया.........
बहरागोड़ा संवाददाता
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें