राँची : राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। ट्रक की टपेट में बाइक आ गयी और तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मरने वालों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र आठ साल और दूसरे की उम्र एक साल बतायी गयी। नगड़ी थानेदार अभिषेक राय ने बताया कि पति-पत्नी अपने चार बच्चों को लेकर एक ही बाइक पर जा रहे थे। वो लोग जगरनाथपुर मेला देखने जा रहे थे। इसी दरम्यान रास्ते में चलते ट्रक की पिछले चक्के के नीचे उनकी बाइक आ गयी। महिला और दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, महिला का पति और दो बच्चों को हल्कि-फुल्कि चोट आयी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आग की कार्रवाई में जुट गयी है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें