UP : 1 से 7 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश में जन्म लेने वाले नवजात बच्चों को योगी सरकार एक खास तोहफा दे रही है। ऐसा तोहफा जो न सिर्फ जीवन से जुड़ा है, बल्कि प्रकृति और भविष्य से भी। इन बच्चों के परिवारों को मिलेगा “ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट” और उपहार में एक इमारती प्रजाति का पौधा, जैसे सागौन या शीशम। यह पौधा नवजात के साथ बड़े होकर उसकी तरह यश, समृद्धि और छाया देगा। साथ ही परिवार को पौधे की देखभाल के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। यह योजना वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में जन्म लेने वाले बच्चों की जानकारी वन विभाग को दी जायेगी, जो परिवार को पौधा और सर्टिफिकेट सौंपेगा। वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर जिलों में लाखों पौधे लगाये जायेंगे और ग्राम पंचायत से लेकर शिक्षा, पशुपालन और नगर विकास विभाग तक सभी को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है। वन विभाग का मानना है जब एक बच्चा जन्म लेता है और एक पेड़ उसके साथ रोपित होता है, तो वह सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि हरित भविष्य की .........
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें