झारखंड : गढ़वा में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते 72 घंटों में तीन लोगों की जान जा चुकी है। ताजा मामला रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव का है, जहां मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक बिछड़ा हुआ हाथी गांव में घुस आया। हाथी ने विजय सिंह नाम के ग्रामीण के घर को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे घर में सो रहे विजय की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीण ढांढस बंधा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत प्रतिनिधि और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है और कहा कि जल्द ही हाथियों से राहत के लिए ठोस कदम उठाए जायेंगे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें