बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के साकरा ग्राम पंचायत अंतर्गत शासन गांव में स्वर्गीय सुभेंदु दास का पुण्यतिथि के अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेबी शिक्षक शक्तिपद दास गांव के यंग युवा धीरज नायक,दिव्येंदु दास,दीपू पांडा और ग्रामवासी उपस्थित थे दिव्येंदु जी ने कहा सुभेंदु दास गांव में ऐसा लड़का थे जो सभी लोगों का सुख या दुख के घड़ी में जाकर सामने खड़ा होते थे और सहायता भी करते थे, शासन गांव में हर साल गाजन पर्व के उपलक्ष में टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार बारिश के चलते क्रिकेट टूर्नामेंट हो नहीं पाया था सुभेंदु दास क्रिकेट मेमोरियल द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इस टूर्नामेंट में 16 टीम भाग लिया जिसमें MRCCऔर मालिक 9 स्तर के बीच फाइनल हुआ और मालिक 9 स्टार फाइनल में विजेता हुआ.
गुरुवार, 3 जुलाई 2025
Home »
बहरागोड़ा
» बहरागोड़ा:- शासन गांव में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया.............
बहरागोड़ा:- शासन गांव में एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया.............
बहरागोड़ा संवाददाता:-देबाशीष नायक
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें