Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

राँची: पंजाब से बिहार जा रहा 25 लाख का माल रांची में धराया

राँची : राजधानी रांची में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी दौरान बीती रात एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में विदेशी शराब लोड कर रांची होते हुए बिहार भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर नामकुम थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। टीम ने रामपुर चौक के पास गाड़ियों की जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध कंटेनर को रोका गया। तलाशी के दौरान कंटेनर के अंदर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि यह खेप पंजाब से बिहार भेजी जा रही थी।


जब्त शराब की कीमत 25 लाख!

जब्त शराब की कीमत बाजार में लगभग 25 लाख रुपये बताई गई है। फिलहाल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शराब की गिनती की जा रही है। एसएसपी राकेश रंजन ने कहा कि राजधानी में अवैध शराब और अन्य गैरकानूनी कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस का टारगेट ऐसे नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking