Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 11 नवंबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शुरू हुई पाँच दिवसीय एसपीएसएस प्रशिक्षण कार्यशाला

स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, श्रीनाथ विश्वविद्यालय में “डेटा एनालिटिक्स यूज़िंग एसपीएसएस” विषय पर पाँच दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों एवं शिक्षकों को डेटा विश्लेषण से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना है, जिससे वे शोध एवं निर्णय-निर्धारण में एसपीएसएस सॉफ्टवेयर का प्रभावी उपयोग कर सकें।



कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. एन. सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अपने शुरुआती संबोधन में उन्होंने शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में डेटा विश्लेषण कौशल की बढ़ती आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रतिभागियों को कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लेकर सीखे गए ज्ञान का प्रयोग अपने अनुसंधान कार्यों में करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर श्रीनाथ विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ. मौसुमी महतो भी उपस्थित रहीं। उन्होंने सत्र को संबोधित करते हुए शोध आधारित शिक्षण की भूमिका और महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट द्वारा आयोजित इस पहल की सराहना भी की। विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय महतो ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला के उद्देश्य व कार्यक्रम योजना की जानकारी प्रदान की। उद्घाटन सत्र में विभाग के सभी प्रोफेसर उपस्थित रहे।

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. प्रियव्रत पांडा, सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, कॉमर्स विभाग, गंगाधर मेहर विश्वविद्यालय, संबलपुर (ओडिशा), डॉ. रजनीश, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एवं डॉ. मृत्युंजय महतो, सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट, श्रीनाथ विश्वविद्यालय जमशेदपुर अपने-अपने सत्रों के माध्यम से सांख्यिकीय विधियों, डेटा व्याख्या, एसपीएसएस संचालन एवं व्यावहारिक शोध विश्लेषण पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।

यह कार्यशाला 10 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025 तक आयोजित की जाएगी तथा इससे प्रतिभागियों की शोध क्षमता एवं विश्लेषण कौशल में महत्वपूर्ण वृद्धि होने की अपेक्षा है।













0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking