जमशेदपुर के बिरसानगर इलाके में सोमवार को हथियारबंद अपराधियों ने एक ठकेदार के दफ्तर में धावा बोल दिया। ठेकेदार उस वक्त मजदूरों के भुगतान के लिए कैश गिन रहे थे, तभी तीन युवक अंदर घुस आए। अपराधियों ने पिस्टल तानकर ठेकेदार और कर्मचारियों को धमकाया। इसके बाद टेबल पर रखे बैग में भरे 10 लाख रुपये लूट लिए।
लूट के बाद तीनों बदमाश बाहर निकले और कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ी बाइक से भाग निकले। फरार होते वक्त अपराधियों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगाल रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस और सिटी डीएसपी सुनील चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें