झारखण्ड: आज दिनांक 20 दिसंबर को शहीद पत्रकार पवन शर्मा जी का 36वां शहादत दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिले के पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने एकत्र होकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने शहीद पत्रकार पवन शर्मा के साहस, निष्पक्ष पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके समर्पण को याद किया। उन्होंने कहा कि पवन शर्मा ने सत्य और जनहित की आवाज को बुलंद करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया और पत्रकारिता जगत के लिए एक मिसाल कायम की।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने, निर्भीक एवं जिम्मेदार पत्रकारिता करने तथा समाज में सच को सामने लाने का संकल्प लिया। शहादत दिवस पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शहीद पत्रकार पवन शर्मा का बलिदान पत्रकारिता जगत में सदैव प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार रामगोपाल जेना, जय कुमार, प्रताप प्रमाणिक, राजू नैनम, गौरीशंकर झा, जीतेन्द्र ज्योतिषी, बब्लू मंडल, हरि शर्मा, जय कुमार, ज़र्रार अहमद,रवि मोहन्ति, राजेश्वर पांडे, हीरालाल पंडित, संजय मोदक, रुपेश कुमार, साजिद, तारिक सुल्तान, राहुल हेम्ब्रम, मज़हर समशी, तारिक सुल्तान, अरिजीत वर्मा, प्रवीण प्रजापति समेत अन्य पत्रकार साथी मौजूद रहे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें