जिसके उपरांत तत्कालीन राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार जी ने जनसमस्या के समाधान हेतु अपने सांसद निधि से सरायकेला के श्मशान घाट में सोलर लाइट लगवाने हेतु अनुशंसा किया था और उक्त राशि का आवंटन भी हो चुका है। इस संबंध में भाजपा नेता सुमित चौधरी ने जन समस्या का यथाशीघ्र समाधान हेतु तत्कालीन सांसद महेश पोद्दार जी के द्वारा अनुशंसित योजना को आवंटित राशि से यथाशीघ्र सोलर लाइट का अधिष्ठापन करवाने का आग्रह किया है ।
मंगलवार, 2 सितंबर 2025
Home »
» भाजपा नेता सुमित चौधरी ने DC से की मांग, सरायकेला श्मशान घाट में लगे सोलर लाइट
भाजपा नेता सुमित चौधरी ने DC से की मांग, सरायकेला श्मशान घाट में लगे सोलर लाइट
भाजपा नेता सुमित चौधरी ने सरायकेला खरसावां के उपायुक्त से मुलाकात करके श्मशान घाट में सोलर लाइट यथाशीघ्र लगवाने की मांग की है।
भाजपा महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि सरायकेला के श्मशान घाट में रात्रि के समय सरायकेला वासियों को दाह संस्कार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है और स्थानीय लोग जनरेटर, लाइट लगाकर अंतिम संस्कार कार्य करते हैं। इसकी जानकारी तत्कालीन राज्यसभा संसद महेश पोद्दार जी को दी गई थी ।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें