Advertisement

Advertisement

Advertisement

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

रांची एयरपोर्ट का नया शेड्यूल जारी

रांची : राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए सितंबर में कुछ बदलाव किये गये हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन ने 1 से 30 सितंबर तक के लिए विमानों का नया टाइमटेबल जारी किया है। नये शेड्यूल के मुताबिक, अब रांची से कुल 24 फ्लाइट्स संचालित होंगी, जो पहले 27 थीं, यानी तीन उड़ानें घटा दी गई हैं।

सुझाए गए समाचार

इन रूटों पर अब भी सीधी फ्लाइट

दिल्ली – 7 फ्लाइट

बेंगलुरु – 4 फ्लाइट

मुंबई और कोलकाता – 3-3 फ्लाइट

हैदराबाद – 2 फ्लाइट

पटना, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर – 1-1 फ्लाइट


इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें नियमित रूप से जारी रहेंगी।


कनेक्टिंग फ्लाइट्स की सुविधा भी

अब यात्रियों को कई शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट्स भी मिलेंगी। एयरपोर्ट निदेशक आर.आर. मौर्या के मुताबिक, बोर्डिंग एक ही बार होगी और यात्री बिना दोबारा चेक-इन के अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।



कनेक्टिंग रूट्स इस प्रकार हैं


भुवनेश्वर – वाया मुंबई


इंदौर – वाया दिल्ली


गुवाहाटी – वाया बेंगलुरु


विशाखापत्तनम – वाया हैदराबाद


त्रिवेंद्रम – वाया बेंगलुरु

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें