Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

बहरागोड़ा:-चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों पर गहरी असर.............

बहरागोड़ा संवाददाता 

बहरागोड़ा:-बरसोल क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने बरसोल सहित आसपास के क्षेत्रों के किसानों की कमाई पर गहरी चोट दी है. चक्रवात ‘मोंथा’ के प्रभाव से हुई इस अप्रत्याशित बरसात ने खेतों में खड़ी धान और मटर की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है, जहां एक ओर खेतों में पानी भर जाने से धान की बालियां झुक गईं है और गिर गई फसलें सड़ने लगी हैं. वहीं दूसरी ओर मटर की नाजुक पौध गलने लगी है. धान कटनी के ठीक पहले आई इस बे-मौसम बारिश से किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया. किसान राम नारायण पाल,रंजीत दास, प्रबीर महतो, सत्यनारायण सिंह आदि ने कहा कि इस साल लगातार अच्छी धूप और समय पर सिंचाई के कारण उन्होंने बेहतर पैदावार की उम्मीद की थी लेकिन तीन दिनों से जारी वर्षा ने खेतों में जलजमाव कर सब कुछ बर्बाद कर दिया. उनका कहना है कि अब खेतों से जो भी फसल निकलेगी, वह बाजार में औने-पौने दाम पर ही बिक सकेगी. कृषि विभाग के स्थानीय अधिकारियों ने भी माना है कि इस बार की बारिश ने खरीफ फसलों को गहरी क्षति पहुंचाई है. अधिकारी बताते है कि जिन खेतों में अभी भी पानी नहीं भरा है. वहां किसान उचित जलनिकासी और पौधों में छिड़काव कर फसल को आंशिक रूप से बचा सकते हैं. विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे जल्द से जल्द खेतों का जल निकास सुनिश्चित करें ताकि सड़न की संभावना कम हो सके. बाहरागोड़ा प्रखंड के किसान अब सरकार से मुआवजे की उम्मीद कर रहे हैं ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके. किसानों के चेहरों पर निराशा साफ झलक रही है. इस बार वे अच्छी फसल के बाद उपज का बेहतर दाम मिलने का सपना देख रहे थे, जिससे परिवार की जरूरतें पूरी हो सकें परंतु बे-मौसम वर्षा ने उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking