Kandra: कांद्रा थाना अंतर्गत बुरुडीह के सुनसान जंगल में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान शिवपुर गांव निवासी निरुध नायक की पुत्री नेहा नायक के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार नेहा सुबह रोज़ की तरह शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन उसे खोजने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान जगल में हाई टेंशन तार के पास झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा हुआ मिला। जहां युवती का शव पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।
सूचना मिलते ही कांडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 
 
 






 
 संदेश
संदेश
 
 
 
 
 
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें