चक्रधरपुर : स्वर्गीय शिवरतन देवी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार की संध्या को एक भावनात्मक एवं कलात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनकर शर्मा एवं अनुराग शर्मा के आवास पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय शिवरतन देवी की स्मृति को नमन करते हुए कला, संस्कृति और रंगमंच के माध्यम से सामाजिक संवेदनाओं को अभिव्यक्त करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिवरतन देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मंच संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे ने प्रभावशाली ढंग से किया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आद्वितीया साहा की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से हुआ।
इसके बाद रंगकर्मी दिनकर शर्मा द्वारा प्रस्तुत एकल नाट्य प्रस्तुति “डरा हुआ आदमी” ने दर्शकों को गहराई से सोचने पर विवश कर दिया। यह प्रस्तुति समाज में व्याप्त भय, असुरक्षा और मानसिक संघर्ष पर व्यंग्यात्मक प्रहार के रूप में सराही गई।
कार्यक्रम की सबसे सराहनीय प्रस्तुति “टिकटों का संघर्ष” रही, जिसे दर्शकों ने संध्या की श्रेष्ठ प्रस्तुति के रूप में खूब सराहा।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें