Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 11 जनवरी 2026

चक्रधरपुर: स्वर्गीय शिवरतन देवी की छठवीं पुण्यतिथि पर चक्रधरपुर में भावपूर्ण सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

चक्रधरपुर : स्वर्गीय शिवरतन देवी की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार की संध्या को एक भावनात्मक एवं कलात्मक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दिनकर शर्मा एवं अनुराग शर्मा के आवास पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय शिवरतन देवी की स्मृति को नमन करते हुए कला, संस्कृति और रंगमंच के माध्यम से सामाजिक संवेदनाओं को अभिव्यक्त करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिवरतन देवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मंच संचालन शीतल सुगन्धिनी बागे ने प्रभावशाली ढंग से किया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आद्वितीया साहा की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से हुआ।

इसके बाद रंगकर्मी दिनकर शर्मा द्वारा प्रस्तुत एकल नाट्य प्रस्तुति “डरा हुआ आदमी” ने दर्शकों को गहराई से सोचने पर विवश कर दिया। यह प्रस्तुति समाज में व्याप्त भय, असुरक्षा और मानसिक संघर्ष पर व्यंग्यात्मक प्रहार के रूप में सराही गई।

कार्यक्रम की सबसे सराहनीय प्रस्तुति “टिकटों का संघर्ष” रही, जिसे दर्शकों ने संध्या की श्रेष्ठ प्रस्तुति के रूप में खूब सराहा।



इस अवसर पर शहर के अनेक रंगमंच प्रेमी, बुद्धिजीवी तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्मेल स्कूल की सिस्टर्स मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। साथ ही उमाशंकर गिरी, प्रमोद भगेरिया, रणविजय सिंह, प्रतिभा विकास, उषा मिश्रा, श्रावण केजरीवाल, प्रशांत केजरीवाल, प्रशांति साहा समेत कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

वहीं चाईबासा से इप्टा के संस्थापक सदस्य तरुण मोहम्मद, सचिव संजय चौधरी, श्यामल दास, राजू प्रजापति सहित अनेक कला एवं थिएटर प्रेमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण भावनात्मक, संवेदनशील और कलात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहा। अंत में आयोजकों की ओर से सभी कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को अत्यंत सराहनीय और स्मरणीय सांस्कृतिक संध्या बताया।














0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking