Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 11 जनवरी 2026

इमली चौक में झामुमो ने शिबू सोरेन व सुनील महतो की जयंती पर किया कंबल वितरण

 आदित्यपुर। आदित्यपुर स्थित इमली चौक झामुमो कार्यालय के समीप स्वर्गीय शिबू सोरेन एवं स्वर्गीय सुनील महतो की जयंती के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व झामुमो युवा जिला अध्यक्ष भुगलू सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जोबा माझी तथा पूर्व प्रत्याशी गणेश माहली उपस्थित रहे। नगर कमेटी, जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर असहाय, गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए, ताकि उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत मिल सके।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि गुरुजी स्वर्गीय शिबू सोरेन ने हमेशा समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग के हित में कार्य किया। उन्हीं के आदर्शों से प्रेरित होकर पार्टी ने यह पहल की है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करना मानवीय दायित्व है और झामुमो सदैव समाज के अंतिम व्यक्ति के साथ खड़ी रही है। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, सुवेंदु महतो, गणेश चौधरी, भुगलू सोरेन, वीरेंद्र प्रधान, राजेश लाहा, वीरेंद्र गुप्ता, सोनामोनी लोहार, सुसीला ताती, कविता दास, कुंजू माझी, माझी बाबा, बाबू तिवारी, रीबेला दोराई, बेबी हायबूरु, माधुरी मंडल, मिन्नी, कल्पना महतो, अनीता केराई, चाइना बेज, सुलोचना लोहार, शकुंतला देवी, नीतू दास, जूनी दास, अर्चना दास, आशा महतो, नन्दी मार्ला, सोनामोनी टीईयू, लक्ष्मी देवी, रेनु सोना सहित पार्टी की कई महिला कार्यकर्ता एवं अन्य नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

यदि चाहें तो मैं इसे और संक्षिप्त, अधिक औपचारिक, या वेब/प्रिंट के अनुसार भी ढाल सकता हूँ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking