सोनुवा। शनिवार देर शाम झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें सोनुवा प्रखंड के मोहुलडीहा गांव की बबली महतो ने सफलता हासिल की है।
बबली महतो, मोहुलडीहा गांव निवासी एवं शिक्षा विभाग में सीआरपी के रूप में कार्यरत हैं। वे आदिवासी कुड़मी समाज के पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष डॉ. महतो की सुपुत्री हैं। सीडीपीओ के रूप में चयन होने की खबर मिलते ही मोहुलडीहा गांव सहित पूरे सोनुवा प्रखंड में हर्ष और उत्साह का माहौल बन गया।
क्षेत्रवासियों ने बबली महतो की इस उपलब्धि को मेहनत, लगन और निरंतर प्रयास का परिणाम बताते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके माता-पिता और परिवारजनों को भी इस सफलता के लिए बधाई दी जा रही है।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें