आदित्यपुर, 10 जनवरी: गम्हरिया स्थित अरका जैन यूनिवर्सिटी के कैंपस परिसर में शनिवार को आयोजित डांस प्रतियोगिता ‘आगाज’ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आदित्यपुर स्थित रेशमी टीनी टोट स्कूल (रंजीत डांस एकेडमी) के बच्चों ने भगवान बिरसा मुंडा पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया।
बच्चों की शानदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर अरका जैन यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने ग्रुप और ड्यूएट कैटेगरी में उन्हें विजेता घोषित किया। विजेताओं को 5 हजार रुपये का चेक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस ‘आगाज’ कार्यक्रम में कुल 10 ग्रुप और 10 ड्यूएट टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के दौरान आदित्यपुर के एस-टाइप स्थित रेशमी टीनी टोट प्ले स्कूल के बच्चों ने अपनी सशक्त नृत्य प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं और प्रतियोगिता में अपनी अलग पहचान बनाई।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें