एनएच 320 डी के सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर आसनतालिया के पास दो बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गोइलकेरा के डालैकेला गांव के सत्यनारायण प्रधान और प्रवीण प्रधान चक्रधरपुर से सोनुवा की ओर बाईक से आ रहे थे। इस दौरान आसनतलिया के पास चक्रधरपुर की ओर जा रहे जामिद निवासी बाईक सवार राकेश लोहार, धनकृष्ण लोहार और अंश लोहार के साथ उनकी टक्कर हो गई। इस घटना में बाईक पर सवार डालैकेला गांव के प्रवीण प्रधान की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। प्रवीण प्रधान को सिर और अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी। जिसे इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों को सोनुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उपचार किया








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें