झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती के अवसर पर कदमा स्थित गणेश पूजा मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लेकर दोनों महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आयोजकों द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई थी, जिसे जनता का भरपूर समर्थन मिला। कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग, लिट्टी पार्टी तथा सांस्कृतिक व मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिससे आयोजन का माहौल उत्सवमय बन गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में शिबू सोरेन और सुनील महतो के संघर्ष, बलिदान और झारखंड के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को भी उनके विचारों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें