जमशेदपुर में आज कला संस्कृति के तत्वावधान में डांसर प्रीमियर लीग का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए डांस शिक्षकों ने अपनी-अपनी टीम बनाकर शानदार प्रस्तुतियां दीं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज गुप्ता ने विजेता टीम बुलेट क्रू को सम्मानित किया, जबकि उपविजेता टीम नागपुरी 11 को भी सम्मान प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता से मंच पर समां बांध दिया
इस अवसर पर कला संस्कृति के ओनर अभिषेक कर्मकार ने बताया कि डांसर प्रीमियर लीग कलाकारों को एक मंच पर जोड़कर उन्हें प्रोत्साहित करने की एक पहल है। उन्होंने कहा कि यह लीग पिछले तीन वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है और भविष्य में भी कलाकारों को इसी तरह सम्मान और अवसर प्रदान किए जाते रहेंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के उभरते और अनुभवी कलाकारों को मंच देना और नृत्य कला को बढ़ावा देना रहा, जिसमें कला प्रेमियों की अच्छी खासी मौजूदगी देखने को मिली।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें