जमशेदपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल कप 2026 के उद्घाटन अवसर पर कोल्हान क्षेत्र के सभी विधायकगण एवं पश्चिम सिंहभूम की सांसद श्रीमती जोबा मांझी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के मंत्री, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
इस अवसर पर झामुमो नेता राजू गिरी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से आम लोगों में उत्साह का संचार होता है और पार्टी के प्रति एकजुटता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलती है, जिससे संगठन जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त बनता है।
वहीं बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने इस भव्य आयोजन के लिए पार्टी के सभी सदस्यों, आयोजकों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक एकता को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
टूर्नामेंट के उद्घाटन के दौरान खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका भी सराहनीय रही। आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे और पूरे माहौल में उत्सव का माहौल बना रहा।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें