राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत रविवार को गिड्डीबेड़ा टोल प्लाजा, कांड्रा-चौका मार्ग पर जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को सुनिश्चित करना था।
अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, मोटरयान निरीक्षक एवं रोड सेफ्टी टीम की मौजूदगी में सघन वाहन जांच की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन के माध्यम से वाहन चालकों की अल्कोहल जांच की गई, जिसमें नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
जांच के क्रम में वाहन चालकों को नशे में वाहन न चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने तथा सभी यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक भी किया गया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें