राजनगर थाना क्षेत्र के बरसासाई गांव में पॉक्सो एक्ट के एक फरार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसके घर पर इश्तेहार चस्पा किया है। न्यायालय के आदेश के आलोक में राजनगर पुलिस की टीम आरोपी सुशील रमाडी के आवास पर पहुंची और विधिवत रूप से इश्तेहार तामील कराया।
पुलिस के अनुसार आरोपी काफी समय से फरार चल रहा है और कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ। इसी के बाद कोर्ट के निर्देश पर उसके घर के बाहर इश्तेहार चस्पा किया गया है, जिसमें निर्धारित समय के भीतर कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यदि आरोपी तय अवधि में न्यायालय में प्रस्तुत नहीं होता है, तो उसके विरुद्ध कुर्की-जब्ती समेत आगे की कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें