झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज, दिनांक 11/01/26, रविवार को सरायकेला-खरसावां महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर एक दिवसीय उपवास एवं प्रतिकारात्मक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष, श्री राजा राम पाड़ेया ने की।
विरोध प्रदर्शन में निम्नलिखित चार प्रमुख मांगें रखी गईं:
• कामगारों के कानूनी अधिकारों की सुरक्षा
• समय पर मजदूरी का भुगतान
• पंचायत के अधिकारों की रक्षा
• VB-GRAM-G कानून को वापस लिया जाए
कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष राजा राम पाड़ेया, जिला उपाध्यक्ष शंकर दिग्गी, गम्हरिया प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सूरज महतो, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रूईदास चाकी, खरसावां विधानसभा अध्यक्ष सुखलाल होणगा, रमेश चाकी, बॉर्जू लोहार, मुर्तेज, सरायकेला प्रखंड सूत्र सदस्य राहुल मुंदरी, कालीचरण पान, अनिकेत सोय, कानूराम गुदवा, कृष्णा सोय, सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष सचिन हेंब्रम, रामचंद्र लोहार सहित कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए उपवास के माध्यम से अपनी मांगों को प्रमुखता से उठाया और संबंधित प्राधिकरणों तक इसे पहुँचाने का संकल्प लिया।









0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें