सरायकेला-खरसावां। वर्तमान फसलीय वर्ष में जिले में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करने के उद्देश्य से सरायकेला-खरसावां पुलिस द्वारा प्री कल्टीवेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा ग्रामीण इलाकों में लोगों को अफीम की खेती से होने वाले दुष्प्रभावों और कानूनी परिणामों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शनिवार को इस अभियान के तहत कुचाई थाना क्षेत्र के सेरेंगदा गांव, खरसावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव, ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटाम गांव तथा दलभंगा ओपी क्षेत्र के दलभंगा बाजार में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
इन ग्राम सभाओं में संबंधित थाना प्रभारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में अफीम की खेती से जुड़ी कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
अवसर पर पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे किसी भी परिस्थिति में अफीम की खेती नहीं करेंगे।
साथ ही, पुलिस ने ग्रामीणों को अफीम के स्थान पर वैकल्पिक फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया, ताकि आजीविका के साथ-साथ समाज में नशामुक्त वातावरण का निर्माण हो सके।
जिला पुलिस का कहना है कि इस तरह के जन-जागरूकता अभियानों से अफीम की अवैध खेती पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और ग्रामीणों को वैध व लाभकारी कृषि की ओर प्रोत्साहन मिलेगा।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें