सरायकेला। काशीडीह लाइन नंबर 3, मकान नंबर 45, सकची निवासी अनिता देवी ने मौजा मुड़िया स्थित अपनी पैतृक जमीन पर असामाजिक तत्वों द्वारा जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है।
अनिता देवी ने बताया कि संबंधित भूमि मौजा मुड़िया, थाना सरायकेला, थाना नंबर 150, हल्का नंबर 2 के खाता नंबर 63 और 66 के विभिन्न प्लॉट नंबरों पर स्थित है, जो उनके दादा यशवंत सिंहदेव पिता बाबू मनमोहन सिंहदेव के नाम से दर्ज है। दादा और पिता के निधन के बाद यह जमीन तीन बहनों — चंचला देवी, अनिता देवी और बबीता देवी — के हिस्से में आई।
उनका कहना है कि 1 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 11 बजे कुछ असामाजिक तत्व, जिनमें कौशल अग्रवाल, जितेंद्र गर्ग और विकास गर्ग शामिल हैं, दो जेसीबी और करीब 20 लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पिलर गिराकर एवं खेती योग्य जमीन को नुकसान पहुंचाया। जब उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ अभद्र भाषा में बात की गई और यह कहा गया कि काम थाना के आदेश पर कराया जा रहा है।
अनिता देवी ने प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपने पैतृक संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की अपील की है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें