श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नारायणा हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस पहल का उद्देश्य रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के माध्यम से जीवन बचाने और छात्रों में करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन, व्यवस्था और जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर शालिनी ओझा ने नारायणा अस्पताल ब्लड सेंटर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जो अनगिनत जीवन बचा सकती है। यह कार्यक्रम एकता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देते हुए संपन्न हुआ जिसने श्रीनाथ विश्वविद्यालय की सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें