Advertisement

Advertisement

Advertisement

सोमवार, 13 अक्टूबर 2025

श्रीनाथ विश्वविद्यालय में एनएसएस टीम के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

श्रीनाथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर नारायणा हॉस्पिटल ब्लड सेंटर, जमशेदपुर के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस पहल का उद्देश्य रक्तदान जैसे पवित्र कार्य के माध्यम से जीवन बचाने और छात्रों में करुणा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना था।


शिविर में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों तथा गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने बहुत उत्साहपूर्वक भाग लिया। नारायणा अस्पताल ब्लड सेंटर के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने पूरी प्रक्रिया को अत्यंत स्वच्छता और सुरक्षा के साथ संचालित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी ओझा (एनएसएस समन्वयक) और सहायक प्रोफेसर श्री सुमित कुमार के कुशल मार्गदर्शन में हुआ, जिनकी निष्ठा और सतर्कता ने आयोजन को सफल बनाया।



कार्यक्रम की सफलता में एनएसएस छात्र स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए मार्गदर्शन, व्यवस्था और जागरूकता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पर शालिनी ओझा ने नारायणा अस्पताल ब्लड सेंटर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है, जो अनगिनत जीवन बचा सकती है। यह कार्यक्रम एकता, सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देते हुए संपन्न हुआ जिसने श्रीनाथ विश्वविद्यालय की सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त किया है।





0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking