Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 दिसंबर 2025

राँची: ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर के बाहर खड़ी दो बाइकों में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी।

घटना शनिवार को देर रात की बताई जा रही है, जब मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग में खड़ी बाइकों से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने दोनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। 

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। लेकिन तब तक दोनों बाइकें पूरी तरह जल चुकी थीं। 


घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आगजनी की आशंका जताई जा रही है। 

इस घटना के बाद मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking