राँची राष्ट्रीय युवा महोत्सव (2025-26) के अंतर्गत आज आड्रे हाउस में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन एवं समापन किया गया. इस महोत्सव में राज्य के सभी पांचों प्रमंडलों से चयनित विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों ने अपनी कला, क्षमता एवं प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार गौरव (अध्यक्ष, झारखंड राज्य युवा आयोग) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शेखर जमुआर (निदेशक, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड) उपस्थित रहे. अतिथियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए युवाओं की रचनात्मकता और सांस्कृतिक विरासत की सराहना की.







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें