Advertisement

Advertisement

Advertisement

रविवार, 28 दिसंबर 2025

अल्लू अर्जुन पर चार्जशीट

पुष्पा-2: द रूल के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ केस में हैदराबाद पुलिस ने दायर चार्जशीट में तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का नाम भी शामिल कर लिया है। अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर 2024 को हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। मामला 4 दिसंबर 2024 का है, जब आरटीसी एक्स रोड्स स्थित संध्या थिएटर में फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान भीषण भगदड़ मच गई थी।



 इस दर्दनाक हादसे में रेवती नामक महिला की मौत हो गई। उनका 9 वर्षीय बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था। अब चिक्कड़पल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में कुल 23 आरोपियों को नामजद किया गया है। अल्लू अर्जुन को आरोपी संख्या 11 (A-11) बनाया गया है। संध्या थिएटर प्रबंधन और मालिक मुख्य आरोपी हैं। चार्जशीट में अभिनेता के निजी सुरक्षा कर्मियों, निजी मैनेजर और 8 बाउंसरों के नाम भी शामिल हैं। चार्जशीट के मुताबिक, अत्यधिक जोखिम भरी भीड़ की स्थिति में भी अभिनेता का दौरा नहीं टला, स्थानीय प्रशासन और पुलिस से समन्वय की कमी रही, वहीं, निजी सुरक्षा कर्मियों की गतिविधियों से अराजकता सामने आया। गंभीर बात यह भी सामने आई कि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अभिनेता अल्लू अर्जुन के कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति देने से इनकार किया था, बावजूद इसके कार्यक्रम हुआ।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking