आज कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के वीएलई महेश्वर महतो के द्वारा वीज़ा कंपनी के सहयोग से संचालित साइबर सिक्योरिटी प्रोग्राम, साइबर फाइनेंशियल फ्रॉड लिटरेसी तथा साइबर शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन से जुड़े खतरों, साइबर अपराधों एवं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि अनजान कॉल, फर्जी लिंक, ओटीपी साझा करना, और संदिग्ध वेबसाइटों से किस प्रकार नुकसान हो सकता है। साथ ही सुरक्षित पासवर्ड, यूपीआई एवं एटीएम लेन-देन में सावधानी, और किसी भी प्रकार की साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत संबंधित हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की जानकारी भी दी गई।
सीएससी वीएलई ने ग्रामीणों से अपील की कि वे डिजिटल सेवाओं का उपयोग करते समय सतर्क रहें और अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। इस जागरूकता कार्यक्रम से ग्रामीणों में डिजिटल सुरक्षा को लेकर सकारात्मक समझ विकसित हुई और लोगों ने इसे उपयोगी बताया। इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सेविका अनीता दलबेहरा, श्याम लता महतो, सबिता महतो, गेलही नायक, नूतन प्रजापति, माखन स्वाइन, राजेश प्रजापति, गंगा सागर नायक, लक्ष्मी राउत तथा अन्य सभी ग्रामीण उपस्थित थे।










0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें