Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ‘Ranking of Police Stations 2025’ रिपोर्ट में चौका थाना को देश में चौथा स्थान, झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित

सरायकेलागृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जारी RANKING OF POLICE STATIONS 2025 वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला खरसावाँ जिला के चौका थाना को पुरे भारतवर्ष में मिला चौथा स्थान,झारखंड का सर्वश्रेष्ठ थाना का खिताब


गृहमंत्रालय,भारत सरकार (MHA)द्वारा जारी Ranking of police stations 2025 वार्षिक रिपोर्ट में सरायकेला खरसावाँ जिला के *चौका थाना* को पुरे भारतवर्ष के चौथा स्थान मिला है । 

उल्लेखनीय है कि गृहमंत्रालय के द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरे भारतवर्ष में सभी राज्यों के पुलिस थानों का सर्वे करते हुए Ranking of police stations रिपोर्ट जारी किया जाता है।इस रिपोर्ट में विभिन्न बिन्दुओं पर थाना का मुल्यांकन कर रैंकिंग निर्धारित की जाती है और प्रत्येक वर्ष होने वाले DGsP/IGsP Conference में रैंकिंग ऑफ पुलिस स्टेशन्स रिपोर्ट जारी की जाती है,जिसमें देश के शीर्ष दस थानों का चयन कर रैंकिंग दी जाती है।






इस प्रक्रिया के तहत वर्ष 2025 में पुलिस स्टेशनों के सर्वेक्षण के लिए, उनके CCTNS डेटाबेस की समीक्षा,अपराध के आंकड़े, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराध,थाना का बुनियादी ढाँचा ,नागरिकों का फीडबैक , स्वच्छता, आईटी संसाधन,फोरेंसिक्स, पुलिस संचार और डिजिटल रिकॉर्ड,प्रोएक्टिव इनिशिएटिव, पुलिस कर्मियों का आमजन से व्यवहार आदि पहलुओं पर स्वतंत्र एजेंसी द्वारा ग्राउंड सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के बाद गृह मंत्रालय ने रायपुर में हाल ही में संपन्न DGsP/IGsP Conference में पुलिस स्टेशनों की राष्ट्रीय रैंकिंग की घोषणा की।*उपरोक्त सभी मानकों पर इस प्रतिष्ठित मुल्यांकन में चौका थाना ने देश भर में चौथा स्थान एवं झारखंड में प्रथम स्थान हासिल किया है*। मूल्यांकन किए गए अन्य पैरामीटर्स प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन और चार्जशीटिंग दक्षता भी शामिल है ।

जिला के चौका थाना द्वारा देश भर के 18 हज़ार से भी अधिक थानों में से चौथा स्थान हासिल करना सराइकेला खरसावाँ पुलिस के अनुशासन एवं *सेवा ही लक्ष्य* के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है ।




इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक,सरायकेला-खरसावाँ मुकेश कुमार लुणायत द्वारा तत्कालीन थाना प्रभारी बजरंग महतो एवं चौका थाना में तैनात पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि "सरायकेला खरसावाँ जिले के चौका थाना को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी Ranking of Police Stations 2025 रिपोर्ट में *पूरे भारतवर्ष में 18000 से भी अधिक थानों में चौथा एवं झारखंड राज्य में प्रथम स्थान* प्राप्त होना गर्व की बात है। यह सम्मान सराइकेला खरसावाँ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जो संपूर्ण जिले की पुलिस टीम के समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट सेवा का परिणाम है।

यह रैंकिंग केवल हमारे थाने की सफलता नहीं, बल्कि *झारखंड पुलिस* की प्रतिबद्धता और कार्यक्षमता का प्रतीक है। यह उपलब्धि हमें इस दिशा में और भी बेहतर काम करने की प्रेरणा देती है।

हमारी पुलिस टीम का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा, और हम हमेशा *सेवा ही लक्ष्य* के सिद्धांत पर काम करते रहेंगे। मैं इस सफलता के लिए पूरी पुलिस टीम और ज़िले के नागरिकों को धन्यवाद देता हूँ और उन्हें विश्वास दिलाता हूँ कि हम और भी बेहतर पुलिसिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking