राँची : झारखंड की सियासी फेहरिस्त में बड़ा बदलाव आने वाला है। झारखंड में बहुत जल्द मतदाता गहन विशेष पुनरीक्षण (SIR) शुरू होने वाला है। खबर है कि करीब 12 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाये जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। संभावना है कि फरवरी से SIR का दूसरा चरण शुरू हो जायेगा। पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में SIR के दौरान फर्जी दस्तावेजों के सहारे वोटर ID बनने की खबरों के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने झारखंड सहित सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिये कड़े निर्देश जारी कर दिये हैं। आयोग का साफ संदेश है कि मतदाता सूची हर हाल में सही, भरोसेमंद और विवाद से परे होनी चाहिये। निर्देशों के मुताबिक, जिन मतदाताओं को निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ERO) की ओर से नोटिस मिलेगा, उन्हें अपनी पात्रता से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
इसमें पिछली SIR प्रक्रिया से जुड़ी मैपिंग के प्रमाण भी शामिल हो सकते हैं। सभी दस्तावेज BLO ऐप के जरिये अपलोड होंगे, ERO स्तर पर गहन जांच की जायेगी। दस्तावेज मिलने के 5 दिनों के भीतर सत्यापन अनिवार्य होगा। पूरी प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) के माध्यम से होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सभी जिलों को पत्र लिखकर ECI के ताजा निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों और उनके क्षेत्रों की जियो-फेंसिंग कराई जा रही है।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें