Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 27 दिसंबर 2025

खरसावां वनभोज में मां तारा की पूजा कर भक्तों ने मांगी सुख समृद्धि। भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।

खरसावां के कुम्हार साई स्थित मां तारा को प्रतिमा को पुजारी विमला षाड़ंगी ने पंडितों के साथ मिलकर शनिवार को सोना नदी तट स्थित जंगल में पहुंचा। यहां मां तारा की प्रतिमा को सिंहासन पर बैठाकर वैदिक मंत्रोच्चार विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गयी। मां तारा का बन भोज करीम दो सौय साल पहले से प्रत्येक वर्ष पुश माह के अंदर पूजा होता है। इसके बाद खोर, सब्जी, खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाया गया इसके बाद मौके पर पहुंचे हजारों संख्या में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मान्यता है कि मां तारा से मांगी गयी हर मन्नत पूरी होती है। 




पूजा अर्चना के बाद देर शाम को मां तारा की प्रतिमा को मां तारा मंदिर राजगुरु षाड़ंगी परिवार के घर में स्थित मंदिर में लाकर रखा जाता है। साल भर यही मां तारा को पूजा अर्चना की जाती है। मौके पर षाड़ंगी परिवार से अभया षाड़ंगी, विमला षाड़ंगी, रंजीत षाड़ंगी, सुशील षाड़ंगी,जयजीत षाड़ंगी, सुजीत षाड़ंगी,सुरत षाड़ंगी, सुशांत षाड़ंगी, सुवास षाड़ंगी, कार्तिक षाड़ंगी, सूर्य नारायण षाड़ंगी, अभिषेक षाड़ंगी, मनोरंजन मिश्रा, अंकित मिश्रा, मनीष मिश्रा, राम गोविंद मिश्रा, किशोर षाड़ंगी सहित काफी संख्या में मां तारा की भक्ति उपस्थित थे। 












0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking