राँची : सर्द हवा की तेज धार, गलन भरी सुबह और कंपकंपाती रातें और मौसम के बदले मिजाज को देखते हुये रांची जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत रांची जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी विद्यालयों में KG से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 27 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक स्थगित कर दिया गया है। मौसम विभाग के विशेष बुलेटिन में रांची को येलो जोन में रखा गया है।
भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी को गंभीर मानते हुये यह फैसला लिया गया है, ताकि बच्चों को ठंड से बचाया जा सके। स्कूल प्रबंधक को सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी स्कूल आदेश का अनिवार्य अनुपालन सुनिश्चित करेंगे, पठन-पाठन पूरी तरह बंद रहेगा। बच्चों को स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी गई है। हालांकि,यदि इस अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा निर्धारित है, तो विद्यालय प्रबंधन अपने विवेकानुसार परीक्षा ले सकती







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें