पश्चिमी सिंहभूम जिले में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निबंधन हेतु प्रचार-प्रसार एवं आम नागरिकों के बीच जागरूकता लाने के उद्देश्य से उपायुक्त चन्दन कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर से 6 जन्म-मृत्यु निबंधन जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर बताया गया कि जागरूकता वाहन के माध्यम से अगले पाँच दिनों तक जिले के विभिन्न प्रखण्डों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित विषय पर व्यापक प्रचार प्रसार एवं आम नागरिकों को सबंधित विषय पर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा, ताकि जन्म-मृत्यु के शत् प्रतिशत् निबंधन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें