Advertisement

Advertisement

Advertisement

बुधवार, 12 नवंबर 2025

घर लौटे “ही मैन”, क्या बोले डॉक्टर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को आखिरकार अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बेटे बॉबी देओल खुद उन्हें घर लेकर पहुंचे। लंबे वक्त से अस्पताल में भर्ती रहे धर्मेंद्र अब घर पर ही डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज जारी रखेंगे। धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर जहां फैंस लगातार दुआ कर रहे थे, वहीं उनके दोस्त और निर्माता गुड्डू धनोआ ने बताया कि “वो अब ठीक हैं और धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।” परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया “धर्मेंद्र जी अब घर पर हैं और रिकवरी कर रहे हैं। हम मीडिया और लोगों से निवेदन करते हैं कि अफवाहें न फैलाएं और इस समय उनकी निजता का सम्मान करें। आपके प्यार और दुआओं के लिए दिल से आभारी हैं।” इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समदानी ने भी पुष्टि की कि अभिनेता की हालत स्थिर है और अब उन्हें घर पर आराम की जरूरत है। अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में भी यही कहा गया कि धर्मेंद्र जी अब घर पर ही उपचार लेंगे। फिलहाल, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग इस खबर से राहत महसूस कर रहे हैं और सबकी जुबां पर एक ही दुआ है “धरम पाजी जल्द पूरी तरह स्वस्थ हों।”



0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking