जबतक सांस चलेगी और मुंह में आवाज रहेगी तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगी : जोबा माझी
सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के मामले में झामुमो गंभीर है : झामुमो
चाईबासा : कोल्हान पोड़ाहाट, सारंडा बचाओ समिति के आर्थिक नाकेबंदी को जिला झामुमो समिति की बैठक में नैतिक समर्थन देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि सारंडा के आदिवासी मूलवासी को उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के पीछे भारत सरकार का षडयंत्र है। इसके पीछे उद्योग पतियों में गौतम अडानी की सारंडा में गिद्ध दृष्टी है। शहीद देवेंद्र माझी द्वारा बसाए गए गांव को हर कीमत पर उजाड़ने नहीं दिया जाएगा। सारंडा - कोल्हान में गांव को बसाने में देवेंद्र माझी समेत सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी परिस्थिति में सारंडा को सेंचुरी के नाम से लोगों को बेदखल किया जाना हम बर्दास्त नहीं करेंगे। मेरी सांस जब तक चलेगी और मुंह में जब तक आवाज रहेगी, तब तक आदिवासी मूलवासी की हक और अधिकार की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सारंडा को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के नाम पर की जा रही षडयंत्र को सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी। श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि 16 नवम्बर को आयोजित आर्थिक नाकेबंदी पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से होगी। बैठक में विधायक निरल पूरती, विधायक जगत माझी,भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, जिला उपाध्यक्ष दीपक प्रधान, सारंडा मानकी लागोड़ा देवगम, श्रीमती मोनिका बोईपाई, श्रीमती बसंती सुंडी, दिनेश चंद्र महतो, प्रेम मुंडारी, विश्वनाथ बाड़ा, चन्द्र मोहन बिरुवा, महेश चंद्र दास, कालटेन सिन्हा, सनातन पिंगुआ, अदना कांडुलना, अकबर खान, मोहम्मद मुजाहिद, सन्नी उरांव, मंजीत हसदा, जाने आलम, मन्नाराम कुदादा, प्रधान गोप, मंगल सिंह तीयू, जगदीश अल्ल्डा, सोंगा बुढ़िउली, जुंडिया सिंकू, रघुनाथ तीयू, ताराकांत सीजुई, कश्मीर काण्डेयांग, राजनरायन तुबिद, राजेश पिंगुआ, मंगल तुबिद, कुसु देवगम, मांगता सुरीन, नंदलाल सुरीन, बलभद्र जामुदा, विनय प्रधान, बंधना उरांव, बिकास गुप्ता, मनोज लागुरी, गोकुल चंद्र पिलाई, अनुज पूर्ति, मिथुन गगराई, सिरी गोप, सुनील लागुरी, रामो सिद्धू, कृष्णा टोपनो, बागी चंपिया, सुनील अंगारिया, माझी सुरीन, बीरबल पूर्ति, मनचूड़िया सिद्धू, दुर्गा चरण देवगम , रंजीत सोय, गुलियान चंपिया, मो0 तबारक खान, कूदा चंपिया, संदीप गुड़िया, रामेश्वर चांपिया, शोबन पूर्ति, दिलवर हुसैन, सागर महतो, सुनील बुड, सिमोन सुरीन, सुनिया बडिंग, बेसरा देवगम, ओड़िया देवगम, अश्वनी महतो समेत काफी संख्या कार्यकर्ता और नेतागण मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने की जबकि बैठक का संचालन झामुमो जिला सचिव राहुल आदित्य ने किया।











0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें