झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज जिले के सभी प्रखंडों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के तहत संकल्प सभा, स्वीकृति पत्र वितरण तथा गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों को अपने-अपने पंचायतों में संचालित आवास योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कई स्थानों पर पूर्ण आवास प्राप्त लाभुकों ने अपने नव-निर्मित आवास में गृह प्रवेश किया।
राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय में भी प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहाँ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को सम्मानित किया गया।
वहीं चांडिल प्रखंड के रचाप ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में माननीया विधायक (ईचागढ़) श्रीमती सविता महतो जी ने उपस्थित होकर लाभुकों को आवास योजना की सफलता के लिए बधाई दी एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।
जिले के सभी प्रखंडों में इस अवसर पर ग्राम सभाओं के माध्यम से “सबके लिए आवास” के लक्ष्य की दिशा में सामूहिक संकल्प लिया गया।













0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें