हजारीबाग (हुरहुरु) की बेटी राखी कुमारी को इंटरनेशनल कबड्डी तकनीकी पदाधिकारी के रूप में चयनित किया गया
राखी कुमारी, पिता श्री अशोक पासवान की पुत्री, हजारीबाग के हुरहुरु की निवासी हैं। वे राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी खिलाड़ी रह चुकी हैं और पिछले तीन सीज़न से प्रो कबड्डी लीग तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं।
अब राखी झारखंड की पहली महिला तकनीकी पदाधिकारी होंगी जो दूसरे वुमेन्स कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 (17 नवंबर से 24 नवंबर, बांग्लादेश) में हिस्सा लेंगी।
राखी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु जी और समर्थकों को देते हुए कहा कि यह उनके विश्वास और सहयोग के बिना संभव नहीं था।
उन्होंने आईकेएफ के निदेशक तेजस्वी सिंह गहलोत, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर, चेयरमैन विपिन कुमार सिंह, तथा हजारीबाग के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
राखी ने कहा कि वह अनुशासनपूर्वक अपना कार्य करेंगी और राज्य एवं देश का नाम रोशन करेंगी।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें