राँची :-रामगढ से कुरकुरे लेकर आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पोटका के तुड़ी पुल पर पलट गया। हादसे के कारण पोटका-राजनगर मुख्य सड़क पर करीब तीन से पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। घटना के बाद पुल की संकरी सड़क से किसी तरह छोटे वाहन गुजर पा रहे थ। सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रक को सड़क के किनारे हटाया गया । बताया जा रहा है कि रामगढ से कुरकुरे लादकर राजनगर थाना क्षेत्र के हैंसल जा रहा था ।
सुबह -सुबह लगभग 5 बजे गाड़ी चलाते समय अचानक झपकी आने से ट्रक पुलिया से टकरा गया और बीच सड़क पर पलट गया। हादसा बड़ा था लेकिन चालक को किसी तरह की गंभीर चोट नही आई है। चालक बाल-बाल बच गया।







0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें