सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल प्रखंड अंतर्गत आंसनबनी पंचायत के काली मंदिर के नीचे एक खटालनुमा घर में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा घर जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। तत्पश्चात जमशेदपुर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई, लेकिन दमकल की गाड़ी पहुंचने तक पूरा घर खाक में बदल चुका था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अग्नि विभाग की गाड़ी आते-आते आधा से ज्यादा घर जलकर राख हो गया
आग में घर के अंदर रखे पलंग, बिस्तर, कपड़े, चावल, दाल, आटा सहित जरूरी सामान पूरी तरह जल गए। साथ ही आठ बकरियां और लगभग 20 मुर्गियां भी आग की चपेट में आकर जल गईं। घर के भीतर रखी करीब ₹30,000 नकद राशि भी राख में बदल गई।
घटना में पीड़ित परिवार पूरी तरह बेघर हो गया है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला विधवा है और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुज़ारा करती थी।
इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान प्रमोद उरांव और जामडीह निवासी रुपे माजी मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान ने बताया कि यह परिवार अत्यंत गरीब है और अब इनके पास खाने के लिए राशन तक नहीं बचा है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री और उचित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपने जीवनयापन को फिर से शुरू कर सकें।
पीड़िता ने बताया कि घटना के समय वह अपने मेहमान के घर गई हुई थी, तभी उसे खबर मिली कि उसके घर में आग लग गई है। जब तक वह पहुंची, तब तक सब कुछ जल चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए त्वरित राहत व सहायता दी जाए, ताकि वे फिर से अपने जीवन को संभाल सकें।












0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें