सरायकेला प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर के रांगाटांड मैदान में आयोजित होने वाले जन्माष्टमी त्योहार में श्री श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा सह श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण समिति जगन्नाथपुर के बैनर तले हर साल की भांति इस साल भी जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में झारखंड अधिविध परिषद रांची, सीबीएसई बोर्ड न्यू दिल्ली एवं आईसीएसई बोर्ड समेत अन्य बोर्ड से इस वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए मैट्रिक एवं इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर पूजा के दूसरे दिन अर्थात 16 अगस्त 2025, शाम 7:00 बजे पूजा प्रांगण पर सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर पूजा समिति के सचिव हेमसागर प्रधान ने बताया कि शिक्षा किसी भी समाज की दिशा व दशा को बदल सकता है। शिक्षार्थियों के हित के लिए हमें हमेशा साथ देना पड़ेगा। शिक्षार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए ही इस प्रकार का आयोजन विगत कई वर्षों से मेला परिसर पर किया जा रहा है ताकि महालीमोरुप जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगाया जा सके । शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाया जाए ,*सब पढे़, सब बढे़* युक्ति को चरितार्थ करते हुए पूजा संचालन समिति इस प्रकार का बीड़ा उठाया है। पूजा समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रधान ने सभी से अपील किया है कि इस सम्मान समारोह में सब कोई अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाएंगे साथ ही साथ ऐसे बच्चे जो प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं वे न छूटे ,उसके लिए उन्होंने पूजा समिति पर संपर्क बनाते हुए अपने नाम सूची में शामिल करने की अपील किया है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें