बहरागोड़ा: शुक्रवार सुबह को बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के एन एच 18 पर बहरागोड़ा महाविद्यालय के नजदीक दो ट्रेलर की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई. मिली जानकारी के अनुसार सर्विस रोड निर्माण के लिए बिगत कई माह से सड़क को वन वे बनाया गया है जिससे एक ही छोर पर दोनों दिशाओं की गाड़ियों का आवागमन हो रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर से कोलकाता की ओर जा रहे टेलर संख्या (NL-01AF-5401) तथा उड़ीसा से जमशेदपुर की ओर जा रहे टेलर संख्या (HR-55AR-2561) की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. वहीं गरीमत यह रहा कि दोनों वाहन के चालक सुरक्षित रहे. उधर मौके पर पहुंची पुलिस में दोनों वाहनों को जप्त करते हुए अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें