आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के रोड नंबर-32, केशरी गैस गोदाम के पास रहने वाले एक परिवार को इन दिनों पड़ोसी की दबंगई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी चंदन खां ने मोहल्ले के रास्ते और नाली पर जबरन कब्जा कर लिया है, जिससे उनके घर का पिछला रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। परिवार का कहना है कि कब्जा करने के कारण नाली का पानी घर में घुस रहा है, जिससे गंदगी और बदबू का माहौल बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि उन्हें दिन-रात गंदगी और बदबू में रहना पड़ रहा है। जब पीड़ितों ने इस अवैध कब्जे का विरोध किया, तो चंदन और उसके परिजनों ने उन्हें गाली-गलौज करते हुए धमकी दी – "जिंदगी भर केस लड़ो, लेकिन रास्ता नहीं खोलने देंगे!
यह घटना केवल एक परिवार तक सीमित नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चंदन खां अक्सर किसी न किसी से झगड़ा करता है और गालियाँ देने से भी नहीं हिचकता। कई लोग उसकी दबंगई और धमकियों के कारण चुप रहने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, चंदन खुद को ऑटो चालक बताता है, लेकिन उसका व्यवहार आम नागरिक जैसा नहीं है। वह मोहल्ले में इस तरह बर्ताव करता है जैसे उसे किसी कानून या प्रशासन का डर ही न हो। यह भी कहा जा रहा है कि वह खुद को प्रभावशाली लोगों का करीबी बताता है और इसी आधार पर खुलेआम अराजकता फैलाता है।
थाने में दी गई है शिकायत, कार्रवाई की माँग
इस पूरे मामले की लिखित शिकायत आरआईटी थाना में की गई है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से मांग की है कि स्थल का निरीक्षण कर सार्वजनिक रास्ता और ड्रेनेज को खाली कराया जाए, और चंदन खां एवं उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि ऐसे अराजक तत्वों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता भयमुक्त होकर रह सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें