Advertisement

Advertisement

Advertisement

शुक्रवार, 8 अगस्त 2025

बहरागोड़ा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे मनाया रक्षाबंधन..........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा: बहरागोड़ा क्षेत्र मे शुक्रवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बहरागोड़ा के प्रांगण में सामाजिक समरसता, भातृत्व की भावना एवं भ्राता भगिनी के निश्छल स्नेह-प्रेम से ओतप्रोत रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.हालांकि 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विद्यालय बंद रहने के कारण आज मनाया गया.इस अवसर पर सभी भैया बहनों ने पंक्तिबद्ध होकर भैयाओं की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु, बुद्धिमान, शक्तिशाली और भारत के आदर्श नागरिक बनने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. भैया लोगों ने भी सभी क्षेत्र में बहन की उन्नति एवं उनकी सुरक्षा हेतु तत्पर रहने के लिए वचनबद्ध हुए. विद्यालय के प्रधानाचार्य सह संकुल प्रमुख अशोक कुमार नायक ने रक्षाबंधन मनाने के उद्देश्य एवं महत्व को लेकर विस्तृत जानकारी भैया बहनों देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह पावन त्यौहार केवल भाई बहनों के त्यौहार के रूप में सीमित नहीं है. अपितु हम जिनकी सुरक्षा करना चाहते हैं अथवा जिनसे अपनी सुरक्षा की कामना करते हैं, उनकी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की सुरक्षा का वचन देते हैं और मंगल कामना करते हैं.विद्यालय के शिक्षक हरिहर माईति ,मानिक मान्ना,राखहरि कुंडू ,गौरांग राणा एवं दिती मिश्र के साथ-साथ कुछ भैया बहनों ने भी रक्षाबंधन के विषय पर अपना-अपना वक्तव्य रखे.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें