Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 24 जनवरी 2026

बहरागोड़ा:-सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना.................

बहरागोड़ा संवाददाता:-BAPI 

बहरागोड़ा:-बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के सियालबिंदा में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है।जिसमें गाँव स्थित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक लखविंदर बेसरा के साथ मारपीट करने और उन्हें बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, सियालबिंदा उच्च विद्यालय परिसर में आरोपियों ने बिना किसी ठोस कारण के प्रधानाध्यापक को स्कूल के नीम के पेड़ में बांध दिया। उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें अपमानित भी किया गया। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त था।जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का जाँच किया गया। जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई। पुलिस ने बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 05/26 के तहत BNS की विभिन्न धाराओं और SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया तथा अभियुक्त मानिक बैरा (36 वर्ष),संजय बेरा (32 वर्ष), नन्दलाल बेरा (23 वर्ष) विनोद बेरा (30 वर्ष)तथा नारायण बेरा (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।सभी आरोपी ग्राम सियालबिंदा के ही निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि उचित सुरक्षा और कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking