श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 21 और 22 नवंबर 2025 को 64वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह उत्साह के साथ आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम “फार्मासिस्ट एज एडवोकेट्स ऑफ वैक्सीनेशन” रही, जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के माध्यम से फार्मासिस्टों के बीच वैक्सीनेशन जागरूकता, इम्यूनाइजेशन एडवोकेसी और जनस्वास्थ्य संवर्द्धन में महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री सुखदेव महतो, कुलपति प्रो. डॉ. एस एन सिंह, रजिस्ट्रार इंचार्ज डॉ. मौसुमी महतो, श्रीनाथ कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांता कुमार महापात्रा और विश्वविद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही।
पहले दिन की गतिविधियों में रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने वैक्सीन जागरूकता, इम्यूनाइजेशन में फार्मासिस्टों की भूमिका, वैक्सीन से जुड़े मिथक बनाम तथ्य, तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य में टीकाकरण के महत्व जैसे विषयों पर रील तैयार की। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्रों ने टीकाकरण दिशा-निर्देश, इम्यूनाइजेशन से जुड़े शोध या समीक्षा विषय, तथा वैक्सीनेशन कवरेज बढ़ाने के नवीन विचार प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हर्बल ट्री प्लांटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना था। साथ ही विशेष वार्ता सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें अतिथि श्री ब्रांजो तुडु, वरिष्ठ फार्मासिस्ट, एमजीएम हॉस्पिटल, जमशेदपुर ने अस्पताल में इंटरर्नशिप कर रहे छात्रों से बातचीत की और वैक्सीनेशन के वास्तविक अनुभवों को साझा किया।
आयोजन के दूसरे दिन मॉडल ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने वैक्सीन के महत्व, टीकाकरण को लेकर फार्मासिस्ट और मरीज के बीच संवाद, तथा समुदाय आधारित इम्यूनाइजेशन जागरूकता जैसे विषयों पर नाट्य प्रस्तुति दी। इसके अलावा मॉडल प्रस्तुति प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने वैक्सीन की कार्यप्रणाली, इम्यूनाइजेशन शेड्यूल, कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन में फार्माकोविजिलेंस तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य या वैक्सीनेशन से जुड़े नवाचारपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।
दोनों दिनों के सभी कार्यक्रमों का मूल्यांकन मुख्य अतिथियों श्री आमोद कुमार, स्टोर इंचार्ज, सदर अस्पताल, जमशेदपुर, और श्री ओ.पी. ठाकुर, फार्मासिस्ट, सदर अस्पताल, जमशेदपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों के उत्साह, रचनात्मकता और वैक्सीनेशन जागरूकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता की सराहना की गई।








0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें