Advertisement

Advertisement

Advertisement

शनिवार, 22 नवंबर 2025

बहरागोड़ा:- पारुलिया पंचायत में शनिवार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम.........

बहरागोड़ा संवाददाता 


बहरागोड़ा:बहरागोड़ा प्रखंड की पारुलिया पंचायत में शनिवार को आज पड़ोस के चार पंचायत मिलाकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक समीर मोहंती उपस्थित रहे. विधायक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि क्षेत्र की जनता को अपने काम के लिए कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. पदाधिकारी गांव-गांव जाकर जनता के लिए काम करें. मौके पर बीडीओ केशव भारती, सीओ राजा राम मुंडा समेत तमाम विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे. प्रतिदिन चार से पांच पंचायत का किसी एक पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. 24 नवंबर को खण्डामौदा पंचायत भवन में गामारिया, सांड्रा व खण्डामौदा का शिबिर, इसी तरह 25 नवंबर को भूतिया पंचायत भवन में माटीहाना,मनुषमुड़िया,पाथरा व भूतिया का शिविर, 26 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय बहरागोड़ा में राजलाबाँध,पाठपुर,मौदा, पाथरी, व बनकाटा पंचायत का शिविर लगेगा, 27 नवंबर को केशरदा पंचायत भवन में गुहियापाल,मुटुरखाम, पुरानापानी व चिगड़ा,केशरदा का शिविर लगेगा, अंतिम दिन यानी 28 नवंबर को बरागाड़िआ पंचायत भवन में बहुलिया,साकरा, डोमजुड़ी व बरागाड़िआ का शिविर लगेगा.

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

Breaking